Bokaro News : गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में प्रशासन की सक्रियता से एक किशोरी का बाल विवाह रोका गया. बाल विवाह की सूचना जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन तथा सहयोगिनी के कार्यकर्ता ने चाइल्डलाइन बोकारो तथा प्रशासन को दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से दूल्हा- दुल्हन को रेस्क्यू किया गया तथा बाल विवाह को रोका गया. इस संबंध में सहयोगिनी के रवि कुमार राय ने बताया कि संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम गोमिया प्रखंड के कुर्कनालों पंचायत में चलाया जा रहा था, तभी किसी ने जानकारी दी कि एक लड़की का बाल विवाह आज होना तय हुआ है. बच्ची के पिता नहीं हैं. वह बालिका मध्य विद्यालय में पढ़ती है. बच्ची शादी से इनकार कर रही थी. बच्ची की मां से शादी रोकने का आग्रह किया गया, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद जिला बाल कल्याण समिति को आवेदन दिया गया. समिति ने तुरंत गोमिया के बीडीओ व सीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को 16 वर्षीया बच्ची की शादी रोकने का आदेश दिया. बोकारो चाइल्डलाइन के जितेंद्र कुमार, रवि कुमार तथा शत्रुघ्न महतो ने गोमिया प्रखंड कार्यालय जाकर थाना के सहयोग से बच्ची को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. वहीं समिति ने बच्ची की मां से बॉन्ड भरवाया. सहयोगिनी के रवि कुमार राय ने बताया कि संस्था की ओर से बोकारो जिले में बाल विवाह के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ बाल तस्करी, बाल मजदूरी तथा बाल हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें