बोकारो : घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने चार बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग, तीन बच्चों की मौत
बोकारो में महिला ने घरेलू विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस मामले में तीन बच्चों की मौत हो गई है.
By Kunal Kishore | September 9, 2024 8:02 AM
बोकारो, ललपनिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के मूरपा गांव में बीते रात पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई वहीं पत्नी और एक बेटी को बचा लिया गया.
चार बच्चों सहित पत्नी ने लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार मुरपा गांव काफी जंगली क्षेत्र है. गांव में आवागमन भी काफी कठिनाई से होता है. बीते रात 9 से 10 बजे के बीच रंजीत गंझू अपने घर में परिवार के साथ थे. रात में पत्नी कौशल्या देवी के साथ कुछ पारिवारिक विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में कूदने के बाद हो हल्ला हुआ और फिर पत्नी को किसी तरह से कुएं से निकाल लिया गया. वहीं 14 साल की पुत्री भी डूबने से बच गई. लेकिन कुएं में दो बेटी और एक बेटा डूब गए. मरने वालों में सभी की उम्र डेढ़ से 5 साल के अंदर हैं.
घटना के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा चतरोचटी थाना को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तीन बच्चियों का शव बरामद किया और पत्नी और पति को पुलिस थाना ले आई. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मुरपा गांव लगभग 10 से 11:00 बजे के बीच पहुंची. वहीं एंबुलेंस नहीं मिलने पर तीनों मृतक बच्चियों को बाइक से लेकर थाने पहुंची. थाना पहुंचने के बाद छान बिन कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतक बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .