Bokaro News : आजसू पार्टी ने की मिलन समारोह की तैयारी

Bokaro News : आजसू पार्टी की नावाडीह प्रखंड कमेटी का बैठक बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में रविवार को हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 20, 2025 11:42 PM
an image

नावाडीह. आजसू पार्टी की नावाडीह प्रखंड कमेटी का बैठक बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो व संचालन सचिव परमेश्वर महतो ने किया. मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव जयलाल महतो, नावाडीह प्रखंड प्रभारी टिकैत कुमार महतो उपस्थित थे. 26 जुलाई को बोकारो में होने वाले पार्टी के मिलन समारोह को लेकर विचार-विमर्श किया गया. नावाडीह प्रखंड प्रभारी ने कहा कि समारोह में आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के समक्ष बोकारो जिला से हजारों युवा व ग्रामीण पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यशोदा देवी ने कहा कि नावाडीह से भी 200 से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे. बैठक में केंदीय सदस्य बबन यादव, केंद्रीय सदस्य सुरेश महतो, जिला संयुक्त सचिव अर्जुन महतो, जिला सचिव बॉबी पटेल, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, उमेश गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश रौशन, जगरनाथ महतो, संतोष उजागर, भागीरथ महतो, उर्मिला देवी, पिंटू महतो, गणपत महतो, दिनेश कुमार महतो, दीपक महतो, विक्की शर्मा, विजय महतो, जीतू कुमार आदि थे.

करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय में भी हुई बैठक

फुसरो. आजसू पार्टी की बैठक रविवार को करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता फुसरो नगर अध्यक्ष महेश देशमुख ने की. 26 जुलाई को बोकारो स्थित टाउन हॉल में होने वाले पार्टी के मिलन समारोह को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो ने कहा कि समारोह में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. बेरमो व फुसरो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होंगे. बेरमो प्रखंड की विभिन्न पंचायतों व फुसरो नगर के सैकड़ों लोग आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बैठक में जिला सचिव नरेंद्र महतो, जलेश्वर महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, छात्र संघ सचिव विक्की मेहता, कृष्णा नायक, अशोक कुमार, मुकेश साहनी, दीपक कुमार, रवि कुमार, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, फूलमती देवी, कंचन देवी, मंजू कुमारी, प्रियांशु कुमारी, किरण देवी, रोहित कुमार, आयुष कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version