Bokaro News : आजसू पार्टी की बैठक शुक्रवार को चंद्रपुरा स्थित डाइरेक्टर बंगला में केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो की उपस्थिति में हुई. इसमें बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जिलों के प्रमुख नेता उपस्थित थे. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का स्थापना 22 जून को रांची स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम, खेलगांव में ‘बलिदान दिवस’ के रूप में ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा. इसमें राज्य के सभी प्रखंडों से समर्पित कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है. पार्टी का यह स्थापना दिवस न केवल हमारी संगठनात्मक प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा, बल्कि यह बलिदान देने वाले महान नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्मरण करने का भी अवसर है. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी की पहचान आंदोलन और सेवा से बनी है. पार्टी को और मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को ईमानदारी व समर्पण से लगना होगा. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पार्टी की प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. बैठक का संचालन बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने किया. मौके पर काशीनाथ सिंह, अजय सिंह, संतोष महतो, जयलाल महतो जेली, संतोष महतो, यशोदा देवी, संजय चक्रवर्ती, विकास महथा, बंकू बिहारी सिंह, राजेश, संजय मेहता, मनोज दास आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें