चंद्रपुरा, आइसीएसइ दसवीं बोर्ड परीक्षा में डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा के सभी 100 विद्यार्थी सफल रहे. स्कूल टॉपर अभिनव कुमार यादव ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. गणित व एससीजी में 100-100, साइंस, हिंदी व कंप्यूटर में 98-98 और अंग्रेजी में 92 अंक मिले. दूसरे नंबर पर रहे मोहित शिवम (96.20 प्रतिशत), तीसरे नंबर पर ऋषभ कुमार (95.60 प्रतिशत), चौथे नंबर पर अनुराग गोंड (95.20 प्रतिशत) व पांचवें नंबर पर अनुभव कुमार (94.80 प्रतिशत) रहे. स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. प्राचार्या कंचन आर लकड़ा सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सफल विद्यार्थियों की बधाई दी. बेहतर रिजल्ट के लिए सोशल मीडिया से दूरी जरूरी : अभिनव आइसीएसइ दसवीं बोर्ड परीक्षा में डिनोबिली स्कूल, चंद्रपुरा के टॉपर रहे अभिनव कुमार यादव ने अपनी सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी के साथ गुरुजनों व अभिभावकों को दिया है. कहा कि बेहतर रिजल्ट के लिए एकाग्रता के साथ पढ़ाई और सोशल मीडिया से दूरी जरूरी है. वह इंजीनियर बनना चाहता है. अभिनव के पिता गोपाल अहीर डीवीसी चंद्रपुरा में कंट्रोलर पद पर कार्यरत हैं और मां सुमित्रा देवी गृहिणी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें