Bokaro News : दांत साफ करने के साथ मसूड़ों की मालिश भी जरूरी : डॉ प्रशांत

Bokaro News : लाइव डेमो के साथ आइडीए बोकारो का दो दिवसीय दंत कार्यशाला संपन्न

By MANOJ KUMAR | May 5, 2025 1:36 AM
an image

Bokaro News : सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में आयोजित दो दिवसीय दंत कार्यशाला के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो जिलाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार, सचिव डॉ रंजीत कुमार, राज्य प्रतिनिधि डॉ निकेत चौधरी, मुख्य वक्ता डॉ आकाश पाटोदिया, डॉ हर्ष प्रियांक व डॉ सौरव पूर्वे ने संयुक्त रूप से किया. संचालन डॉ इशा सिंह ने किया. डॉ प्रशांत ने कहा : स्वस्थ दांत ही स्वस्थ शरीर की कल्पना को साकार करता है. आमलोग दांतों में ब्रश कर चमका लेते हैं, लेकिन मसूड़ों के प्रति लापरवाही करते हैं. ऐसे में दांतों में होनेवाली विभिन्न तरह की बीमारियों का शिकार बनते हैं. जिस तरह दांत को साफ करने में समय देते हैं, उसी तरह मसूड़ों की भी मालिश ब्रश करने के बाद करनी चाहिए. दो मिनट की मसूड़ों की मालिश स्वस्थ मुस्कान प्रदान करता है. कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. कार्यशाला में डॉ आकाश पाटोदिया, डॉ हर्ष प्रियंक, डॉ सौरव पूर्वे ने कॉन्शस सीडेशन व सिंगल सिटिंग आरसीटी का लाइव डेमो के जरिये इलाज का तरीका बताया. कहा : नयी तकनीक दंत चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार क्रांति ला रही हैं. इससे मरीजों का उपचार सरल व सुगम होता जा रहा है. दांतों की सड़न से छुटकारा पाने के लिए लंबे वक्त तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. वक्ताओं ने कहा : सिंगल सिटिंग आरसीटी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें रूट कैनाल उपचार एक ही सिटिंग में पूरा किया जाता है. मौके पर डॉ अभिषेक कुमार (चास), डॉ तृप्ति चंद्रा, डॉ अमरेश कुमार, डॉ अभिषेक, डॉ शांतनु, डॉ सुमित, डॉ ऋचा चौरसिया, डॉ तुलिका सिंह, डॉ तान्या, डॉ एसआर महतो, डॉ स्नेह लता, डॉ मलय समीर, डॉ निहारिका झा, डॉ तुलिका सिंह, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ अंशु अरोड़ा, डॉ ऋतु सचिन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version