बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल पावर प्लांट के सभी एएमसी-एआरसी व ठेका मजदूरों ने काला बिल्ला लगा कर प्लांट के मेन गेट पर प्रदर्शन किया. एआरसी-एएमसी मजदूर संगठन समिति के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के ऊपर नया श्रम कानून जबरन थोपने की कोशिश कर रही है. मौके पर बालेश्वर यादव, रंजीत राम, हबीब अंसारी, मनीर आलम, शाबीर अंसारी, अमित सील, संतोष सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि थे. सीसीएल कथारा एरिया के गोविंदपुर प्रोजेक्ट में हड़ताल के बावजूद कुछ कामगारों ने हाजिरी बनायी. इसके बाद भी हड़ताल असरदार रही. एटक के मो युसूफ, परण महतो, गुलाब चंद महतो, रामप्रसाद आदि सक्रिय रहे. बोकारो थर्मल में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बंद रही. एसबीआइ शाखा व पोस्ट ऑफिस खुले रहे. सीटू सह सीपीएम नेता भागीरथ शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बेरमो कोयलांचल में हड़ताल अभूतपूर्व सफल रही. मजदूरों ने लेबर कोड को रिजेक्ट कर दिया है. भाकपा के बेरमो अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह ने हड़ताल में शामिल सभी मजदूर धन्यवाद के पात्र हैं. हक के लिए भविष्य में भी एकता बनाये रखें.
संबंधित खबर
और खबरें