फुसरो, पुलिस और प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह की अगुआई में फुसरो में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान विधि व्यवस्था व जुलूस का रूट चार्ट का निरीक्षण किया. बीडीओ और थाना प्रभारी ने कहा कि संवेदनशील जगहों व धार्मिक स्थलों के समक्ष मजिस्ट्रेट के साथ जवान तैनात रहेंगे. जगह-जगह ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. सभी रूट का सत्यापन और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. मौके पर थाना के एसआइ, एएसआइ व पुलिस जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें