महुआटांड़. बेरमो अनुमंडल प्रशासन की ओर से शनिवार को महुआटांड़ व जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र और ललपनिया ओपी क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल कर मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. इसमें धवैया, जहरलौंग, हरदगढ़ा, कंडेर, कसियाडीह, भारत माता चौक, कुंदा, अइयर, ललपनिया व कोदवाटांड़ गांव शामिल हैं. एसडीओ मुकेश मछुआ व एसडीपीओ बीएन सिंह ने जगह-जगह ग्रामीणों से बात भी की. कहा कि सोशल मीडिया में गलत जानकारी, भड़काऊ पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अगर कहीं कोई अप्रिय बात होती है तो पहले थाना को सूचना दें. फ्लैग मार्च में गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, गोमिया इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, ललपनिया ओपी प्रभारी शशि शेखर और पुलिस जवान शामिल थे. शनिवार की शाम को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और नई बस्ती, नूरी नगर, राजा बाजार, फेज टू, रेलवे गेट, कथारा मोड़, कथारा एक नंबर, दो नंबर, गायत्री कॉलोनी आदि क्षेत्र का भ्रमण किया. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक अजित कुमार, दीपक कुमार, भागीरथ महतो, जी बानरा, मनोज कुमार सिंह, बैजून मरांडी, अरविंद मेहता आदि कई जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें