ललपनिया, सीसीएल कथारा क्षेत्र की स्वांग वाशरी में संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को पिट मीटिंग कर नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. संबोधित करते हुए एनसीओइए (सीटू) के स्वांग वाशरी शाखा सचिव राकेश कुमार ने कहा केंद्र सरकार मजदूरों व किसानों के सभी अधिकारों को छीन कर गुलाम बनने पर तुली हुई है. श्रम कानूनाें को बदल कर चार लेबर कोड लाया जा रहा है. इसके लागू हो जाने पर कोई भी सामूहिक विरोध अपराध माना जायेगा. आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम करना होगा. यूसीडब्ल्यूएफ (एटक) के शाखा सचिव बलराम नायक ने कहा कि कोयला उद्योग को निजी पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. नौ जुलाई की हड़ताल मजदूरों के अस्तित्व की रक्षा के लिए है. मौके पर साबिया देवी, राम सागर सिंह, मनोज हजाम, प्रदीप कुमार, प्रह्लाद प्रसाद, अब्दुल लतीफ समेत कई लोग थे.
संबंधित खबर
और खबरें