Bokaro News : गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम

Bokaro News : प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

By MANOJ KUMAR | May 17, 2025 1:02 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार में सहयोगिनी संस्था की ओर से शुक्रवार को सुरक्षित गांव कार्यक्रम के तहत गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कोई भी आपके गांव में अनजान व्यक्ति आता है और आपको यह कहता है कि आपको शहर में नौकरी मिलेगी, तो तुरंत आप कॉमिक बुक में दिए हुए टोल फ्री नंबर में कॉल करें. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बाल विवाह के खिलाफ जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. 18 साल से नीचे लड़की तथा 21 साल से नीचे लड़का की शादी हो रही है तो इस स्थिति पर 1098 में कॉल कर जानकारी देने पर कार्रवाई की जायेगी. सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्ची-बच्चा, महिला-पुरुष तस्करी का शिकार ना हो. अगर इस तरह का मामला आता है तो तुरंत बताए गए नंबर पर कॉल करें. जिससे आरोपी पकड़ा जा सके. कार्यक्रम समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि अगर कोई बच्चा स्कूल छोड़कर कोई होटल, प्रतिष्ठान, खदान, गैरेज आदि में मजदूरी करता है तो तुरंत भारत सरकार के टोल फ्री नबर 1098 में कॉल कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में पेटरवार थाना के निरीक्षक राजेश उरांव, प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार महतो, ललित नारायण महतो, लोकेश कुमार महतो, माय चॉइस फाउंडेशन स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुशीला सुनुआ आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version