केबल के शॉर्ट सर्किट से गर्म हो रही थी सीआइएसएफ बैरक की जमीन

सीसीएल के अधिकारियों की जांच में हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:28 AM
an image

प्रतिनिधि,बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप के दो नंबर बैरक की जमीन डीवीसी के अंडरग्राउंड केबल के शॉर्टसर्किट के कारण विगत एक माह से भी ज्यादा समय से गर्म हो रही थी. इसका खुलासा गुरुवार को सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार के नेतृत्व में आयी जांच टीम ने जांच के बाद की. मालूम हो कि सिक्स यूनिट सीआइएसएफ कैंप के दो नंबर बैरक की जमीन विगत् एक माह से भी ज्यादा समय से अचानक से गर्म होने लगी. तापमान 50 से 60 डिग्री तक रहने के कारण बैरक में जवानों को रहने में कठिनाई होने लगी. सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद के निर्देश पर निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून ने इसकी सूचना डीवीसी के एचओपी, डीजीएम एवं विद्युत विभाग के अभियंता को दी. डीवीसी कॉलोनी सबस्टेशन के अभियंता कैंप स्थित बैरक में आकर जांच की और कहा कि बिजली से संबंधित कोई भी मामला नहीं है. किसी आशंका को देखते हुए बैरक में रहनेवाले सभी 40 जवानों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया. जमीन के नीचे कोयला में आग या अन्य किसी गैस की संभावना को देखते हुए डीवीसी के एचओपी ने इसकी जानकारी सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार को दी. सूचना पाकर जीएम, गोविंदपुर परियोजना के पीओ अनिल तिवारी, मैनेजर अंजनी कुमार, सर्वेयर नसीम परवेज, जेपी नायक सहित मुख्यालय रांची से आये पदाधिकारी ने गुरुवार को बैरक के जमीन की जांच की. जांच में टीम ने पाया कि जमीन के नीचे डीवीसी के बिजली केबुल में शॉर्टसर्किट से आग लगी है, जिसके कारण बैरक की जमीन गर्म हो रही है. बाद में बैरक एवं कॉलोनी की बिजली सप्लाई काटी गयी तो कई घंटों में तापमान में कमी देखने को मिली.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version