बेरमो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की बड़ी पुत्री अनाया सिंह ने सीआइएससीइ 12वीं आर्ट्स परीक्षा के ह्यूमिनिटिज सब्जेक्ट में 99.25 फीसदी अंक के साथ ऑलओवर इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया है. अपने विद्यालय यूनिशन वर्ल्ड स्कूल उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया. अनया सिंह की दादी रानी सिंह (स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी), मां अनुपमा सिंह (कांग्रेस नेत्री), चाचा कुमार गौरव (अध्यक्ष, झारखंड युवा आयोग) सहित अन्य परिजनों के अलावा बेरमो के लोगों ने इस पर खुशी जतायी है. विधायक ने इसे अपने जीवन के लिए सबसे सुखद व गौरव का क्षण बताया.
संबंधित खबर
और खबरें