बीजीएच में है 758 ऑक्सीजन बेड
इधर, बोकारो जनरल हॉस्पिटल ने कोरोना से निपटने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बीजीएच के 5 सी वार्ड को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन सप्लाई, दवा, पीपीई किट सहित अन्य उपकरण का रिव्यू किया गया है. बीजीएच में ऑक्सीजन बेड 758 है. इनमें से 220 कोविड वार्ड के लिये रिजर्व है.
एडियम में बायोमेट्रिक सिस्टम बंद
इस्पात भवन में बायोमेट्रिक सिस्टम को बंद कर दिया गया है. बीजीएच में मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया गया है. प्लांट के अंदर कोविड पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो गया है. बीएसएल टॉप मैनेजमेंट तैयारी पर नजर बनाये हुए है. प्लांट में कर्मियों को मॉस्क व सेनिटाइजर के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
Also Read: Video Viral: खूंटी पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर चालान से पहले जड़ा थप्पड़, मचा हंगामा
संसाधनों की तैयारियों को परखा गया
मॉक ड्रिल में सदर अस्पताल, बीजीएच सहित अन्य सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन-डेडिडेकेट बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टरों और अन्य फ्रंटलाइन संसाधनों की तैयारियों को परखा गया.
Also Read: सिमडेगा पुलिस ने रांची से अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के 4 सदस्य को किया गिरफ्तार, 400 लीटर डीजल भी बरामद
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो