Bokaro News : कसमार बाजार टांड़ स्थित प्राचीन शिवालय में रविवार को संयोत के साथ भगता परब शुरू हो गया. 23 वर्ष बाद यहां पुनः भगता परब मनाया जा रहा है. इसलिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इसको लेकर काफी उत्साह उमंग व्याप्त है. संयोत के दौरान पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मौके पर शिवालय परिसर में मड़प थान खूंटा की पुनर्स्थापना भी की गयी. शिवालय में पंडित राघव चंद्र झा, भूखल बाबा, गणेश चंद्र झा, योगेंद्र मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, उज्ज्वल मिश्रा, रौनक मिश्रा के मंत्रोच्चार के बीच मड़प थान खूंटा की पुनर्स्थापना विधिपूर्वक की गयी. इस दौरान बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर भगता परब समिति से जुड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि सोमवार को उपवास एवं पूजा अर्चना होगी. रात में भी विशेष पूजा की जाएगी. साथ ही पश्चिम बंगाल की दो छऊ नृत्य मंडली द्वारा छऊ नाच का आयोजन भी कसमार बाजार टांड़ में होगा. मौके पर पूर्व पंसस संतोष महतो, भीम मुंडा, राजू महतो, भरत महतो, निर्मल महतो, भगीरथ महतो, प्रियांशु पटेल, यमुना महतो, हृदय महतो, धरती शरण महतो, भवानी शंकर महतो, ननकू महतो, राकेश कुमार, राकेश रंजन, प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर, वंशीधर महतो, लालमोहन महतो, जगरनाथ महतो, श्याम महतो, राजवीर कुमार, कुइला घांसी, फूलचंद घांसी, धर्मेंद्र घांसी, पाट भक्तिया मदन रजवार, रतन कपरदार, पुरन महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें