Bokaro News : बड़ा नाला अतिक्रमण से हो गया संकरा, जल-जमाव से परेशानी

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार में शिवपुरी कॉलोनी और पटेल नगर में लोगों ने साझा की समस्याएं

By MANOJ KUMAR | June 23, 2025 12:39 AM
feature

Bokaro News : चास नगर निगम के शिवपुरी कॉलोनी और पटेल नगर में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर निगम के वार्ड संख्या 18 और 19 की विभिन्न कॉलोनियों के दर्जनों लोगों ने भाग लिया और जल जमाव, नाला का अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था, जर्जर सड़क सहित कई समस्याएं साझा कीं. कहा कि वर्षों से पूरे बरसात में शिवपुरी कॉलोनी और पटेल नगर के लोग जल-जमाव की समस्या को जूझते आ रहे हैं. चास पुरुलिया मुख्य पथ से शिवपुरी कॉलोनी, पटेल नगर होते हुए सिंगारी जोरिया तक बहने वाले नाला की चौड़ाई कभी बहुत ज्यादा हुआ करता था. उस समय बरसात का पानी आसानी से निकाल जाता था और लोगों को कोई परेशानी नहीं होती थी. शिवपुरी कॉलोनी निवासी जेके सिंह, दयानंद प्रसाद, अभय कुमार मुन्ना, अनुज कुमार, परशुराम साह, आतिश कुमार सिंह सहित अन्य ने कहा कि यह नाला चास नगर निगम क्षेत्र के सात वार्ड की लगभग 40 हजार की आबादी के सीवरेज के पानी एवं महतो बांध के ओवरफ्लो पानी को संग्रह कर शिवपुरी कॉलोनी वार्ड संख्या 18 से शुरू होकर वार्ड 32 अभिमन्यु नगर, पटेल नगर, वार्ड 19 सरस्वती नगर, अशोक वाटिका कॉलोनी, भगवती कॉलोनी, बिहार कॉलोनी, दारकु नगर, जगदंबा मंदिर स्थित श्री कृष्णापुरी कॉलोनी होते हुए प्रभात होटल के पास सिंगारी जोरिया में मिलता है. इस नाला में जोधाडीह मोड़, वार्ड संख्या 34 सीडी राय पथ, हनुमान मंदिर वार्ड संख्या 33 स्वामी सहजानंद कॉलोनी, केदार दास नगर पुनर्वास क्षेत्र, विस्थापित कॉलोनी और वार्ड संख्या 33 के साथ ही वार्ड संख्या 31 आइटीआइ मोड़ से विभिन्न नालाें के जरिये सीवरेज का पानी आकर मिलता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वे नक्शा में नाला की चौड़ाई 20 फीट से ज्यादा निर्धारित है, किंतु धरातल पर उक्त नाला की चौड़ाई छह फीट से लेकर एक से दो फीट तक हो गयी है. इतना ही नहीं, उक्त नाला के ऊपर नगर निगम द्वारा आरसीसी ढलाई कर दिया जाने से नियमित सफाई भी नहीं हो पाती है. बरसात के दिनों में नाले के अंदर से जल निकासी नहीं होने से पूरे क्षेत्र के दर्जनों घरों में पानी घुस जाता है. रास्ते में पानी जमा हो जाता है.

जलजमाव से बढ़ा मच्छर का प्रकोप :

निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के दिशा में करे कार्य

– अभय कुमार मुन्ना , शिवपुरी कॉलोनी

– अरविंद पांडेय , शिवपुरी कॉलोनीबारिश के बाद नाली का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस जाता है, जिसमें लोगों को पूजा करने में परेशानी होती है. निगम इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे. बरसात में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त की जानी चाहिए.

बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव हो गया है और दुर्गंध से लोग परेशान हैं. क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. निगम नियमित रूप फॉगिंग कराये, ताकि लोग मच्छर के प्रकोप से बच सकें.

– केके सिंह , शिवपुरी कॉलोनी

– ओम प्रकाश , पटेल नगरबारिश के दिनों में पटेल नगर के लोगों को कहीं भी आने-जाने में बहुत परेशानी होती है. सड़क में पानी भर जाता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. मुख्य नाला सालों भर जाम रहता है. निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे.

20 फीट चौड़ा नाला अतिक्रमण से दो फीट में सिमट गया है. कई जगह निगम द्वारा नाला के ऊपर आरसीसी ढलाई कर दिये जाने से नियमित सफाई नहीं हो पाती है. बारिश के दिनों में दर्जनों घर डूब जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version