Bokaro Assembly Election 2024: चुनाव में कोई नहीं कर सकेगा गड़बड़ी, DIG ने की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Bokaro Assembly Election 2024: चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए डीआईजी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए है. उन्होंने निर्देश दिया है कि चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों की पहचान कर गुण्डा पंजी में उनका नाम दर्ज करें.
By Pritish Sahay | October 23, 2024 8:23 PM
Bokaro Assembly Election 2024: बोकारो, रंजीत कुमार- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज है. बोकारो के कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को चुनाव को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसपी मनोज स्वर्गीय ने किया. इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने एसपी, सभी डीएसपी सहित इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को विशेष दिशा निर्देश दिया. DIG ने कहा कि शांति भंग करने वाले लोगों की पहचान कर गुंडा पंजी में उनका नाम दर्ज करें. इसके अलावा दागियों का भौतिक सत्यापन कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करें. सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव भेजना शुरू करें.
डीआईजी ने दिया सख्त निर्देश
डीआईजी सुरेंद्र कुमार ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव संबंधी डेली लॉ एंड ऑर्डर की रिपोर्ट को प्राथमिकता के साथ हर दिन चुनाव कोषांग को उपलब्ध कराएं. अधिकारी अपने-अपने थाना और ओपी में लंबित जमानती, गैर जमानती वारंट, इश्तेहार और कुर्की का त्वरित निष्पादन करें. साथ ही फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय अभियान चलाये. जिला के शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों का सत्यापन और शस्त्रों का ससमय जमा करने की प्रक्रिया पर भी कार्रवाई शुरू करें. जो चुनाव कार्य को बाधित कर सकते हैं, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करे. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कांड दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करें.
डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिले के आठ अन्तर्राज्यीय नाका और छह अंतर जिला नाका को सक्रिय करें. कैश, अवैध ड्रग्स, नारकोटिक्स समेत अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम और जब्त करने को लेकर मुस्तैदी से जुट जाये. अवैध शराब और अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार छापामारी करें. अभियान के दौरान जब्त और बरामदगी सुनिश्चित करें. साथ ही अन्य बिंदुओं पर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर लकडा, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .