कसमार: बोकारो के चंदनकियारी निवासी बॉलीवुड अभिनेता जनार्दन झा फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के सदस्य बनाए गए हैं. झारखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की है. कुल 24 सदस्यीय इस परिषद में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव को अध्यक्ष व झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है. बाकी 22 सदस्यों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक तथा झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के लीगल हेड के अलावा राज्य के अलग-अलग जगह के कलाकारों को शामिल किया गया है. बताया गया कि इस परिषद का कार्य झारखंड में फिल्मों के विकास के लिए समय-समय पर दीर्घकालिक रणनीतियों पर चर्चा करना, फिल्म के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के बारे में सरकार को सलाह देना, फिल्म क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीति तैयार करना तथा फिल्म नीति के कार्यान्वयन की निगरानी करना विशेष तौर पर शामिल है. इधर, जनार्दन झा को परिषद का सदस्य बनाए जाने से चंदनकियारी समेत पूरे जिले में खुशी व्याप्त है. चंदनकियारी के निवासियों का कहना है कि इससे चंदनकियारी के साथ-साथ पूरे बोकारो जिले का मान बढ़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें