Bokaro News : 80 करोड़ से ज्यादा के घाटे में है बोकारो कोलियरी

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी फिलहाल 80 करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 15, 2025 10:59 PM
an image

बेरमो. सीसीएल बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी फिलहाल 80 करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है. चालू वित्तीय वर्ष में परियोजना का कोयला उत्पादन लक्ष्य तीन लाख टन तथा ओबी निस्तारण का लक्ष्य 6.5 लाख घन मीटर टन है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में परियोजना अपने उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे रह गयी थी. परियोजना ने कुल 1,90,400 टन कोयला उत्पादन किया था, जबकि लक्ष्य तीन लाख टन था. इसके अलावा 4.34 लाख घन मीटर टन ओबी निस्तारण किया गया था. प्रबंधन की माने तो परियोजना को नफा-नुकसान बराबर की स्थिति में लाने के लिए सालाना छह-सात लाख टन कोयला उत्पादन करना होगा. उत्पादन बढ़ाने के लिए परियोजना की डीडी माइंस से 200 मीटर की परिधि में आने वाले शिफ्टिंग एरिया को हर हाल में पूरा शिफ्ट करना होगा. बताते चले कि गत वर्ष भी परियोजना करीब 45 करोड़ रुपये के घाटे में थी. डीडी माइंस के विस्तार के लिए शिफ्टिंग प्रक्रिया लगभग रुक गयी है. इससे प्रबंधन की चिंता बढ़ गयी है. अधिकारी लगातार चार नंबर शिफ्टिंग एरिया क्षेत्र में जाकर यहां रह रहे दिहाड़ी मजदूरों से बात कर जल्द शिफ्ट होने का आग्रह कर रहे हैं. वर्तमान में माइंस विस्तार के लिए चार नंबर के रिहायशी क्षेत्र में बेरमो दक्षिणी पंचायत के पंचायत सचिवालय के अलावा एक आंगनबाड़ी केंद्र तथा दो सामुदायिक भवनों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सीसीएल द्वारा झारखंड सरकार के पास निर्धारित राशि जमा करते ही इन भवनों को तोड़ दिया जायेगा. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यहां रह रहे दिहाड़ी मजदूरों एवं सीसीएल कर्मियों को शिफ्ट करने की है. सीसीएल कर्मियों को तो प्रबंधन द्वारा आवास मुहैया कराया जा रहा है. नये वित्तीय वर्ष में परियोजना के विस्तार के लिए 132 आवासों को हर हाल में हटाना होगा. इसमें 29 सीसीएल कर्मियों के हैं तथा बाकी में अन्य लोग रह रहे हैं. मालूम हो कि चार नंबर क्षेत्र से लगभग 500 दिहाड़ी मजदूरों को पुराना एक्सकैवेशन के समीप शिफ्टिंग एरिया में पूर्व में बसाया गया है. सरकारी भवनों एवं एवं बाकी बचे लगभग 300 आवासों को शिफ्ट कराया गया तो पांच-छह वर्षों तक माइंस चलना संभव हो पायेगा. इधर, यहां वर्षों से रह रहे दिहाड़ी मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा सारी सुविधाएं देकर हम लोगों को यहां से हटाया जाये.

बोकारो कोलियरी को लॉग टर्म आउटसोर्स में देने की तैयारी

100 साल से ज्यादा पुरानी बोकारो कोलियरी को सीसीएल मुख्यालय ने अब लॉग टर्म आउटसोर्स में देने की योजना बनायी है. इसको लेकर फिलहाल 15 साल की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी गयी है. इसमें 84 मिलियन घन मीटर टन ओबी निस्तारण के बाद 21 मिलियन टन कोयला मिलेगा. हर साल दो मिलियन टन (20 लाख टन) कोयला उत्पादन होगा. सीसीएल बोर्ड ने 2024 में इसका अनुमोदन कर दिया है. अब यह टेंडर में जायेगा. वित्तीय वर्ष 2026-27 में कोयला खनन का काम शुरू हो जायेगा. माइंस विस्तार के अगले चरण में कारो ग्रुप ऑफ सीम तथा बेरमो 8, 9, 10 नंबर सीम को मिला कर की जायेगी. इसमें 230 हेक्टेयर जमीन में लगभग 77.84 मिलियन टन कोकिंग कोल वाशरी ग्रेड-4 का कोयला मिलेगा. इसके अलावा 155.27 मिलियन घन मीटर टन ओबी निस्तारण होगा.

मैन पावर 400, क्वार्टर तीन हजार

बोकारो कोलियरी का मैन पावर फिलहाल 435 है. इसमें अधिकारियों की संख्या 18 तथा कर्मियों में डेली रेटेड मजदूरों की संख्या 360 तथा एमआर मजदूरों की संख्या 57 है. जबकि यहां क्वार्टरों की संख्या तीन हजार के लगभग है. कई क्वार्टर सर्वे ऑफ घोषित हो गये है, जिसमें लोग खुद मरम्मत कर रह रहे हैं.

शिफ्टिंग नहीं हुई तो उच्च प्रबंधन ले सकता है कड़ा निर्णय : पीओ

पीओ एनके सिंह का कहना है कि गत वित्तीय वर्ष में परियोजना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पायी. नये वित्तीय वर्ष में शिफ्टिंग नहीं हुई तो उच्च प्रबंधन परियोजना को चलाने को लेकर कड़े निर्णय भी ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version