Bokaro Encounter: झारखंड में इन 8 नक्सलियों का 5 घंटे में पोस्टमार्टम, निकलीं 2 गोलियां

Bokaro Encounter: बोकारो मुठभेड़ में ढेर दो महिला समेत आठ नक्सलियों का आज चास अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पांच घंटे में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी. इसके बाद मृतकों के परिजनों को शव ले जाने की सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी और स्टील फोटोग्राफी की गयी. इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी की गयी.

By Guru Swarup Mishra | April 22, 2025 7:08 PM
an image

Bokaro Encounter: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो मुठभेड़ में सोमवार को आठ नक्सली ढेर हो गए थे. देर रात सभी नक्सलियों का शव जंगल से लाकर ललपनिया थाने में रखा गया. आज अहले सुबह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी शवों का पोस्टमार्टम चास अनुमंडलीय अस्पताल में पांच घंटे में किया गया. मुठभेड़ के बाद बोकारो के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

सुबह चार बजे से डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम


सुबह तीन बजे सभी नक्सलियों का शव अस्पताल लाया गया. अस्पताल में सुबह साढ़े चार बजे पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची. टीम में शामिल अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आभा इंदू तिर्की, एमओ डॉ रवि शेखर, एमओ डॉ रीना कुमारी, एमओ डॉ शिव नारायण महतो शामिल थे. पुलिस सुरक्षा में सुबह साढ़े चार बजे से दिन के साढ़े नौ बजे तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया चली. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी, स्टील फोटोग्राफी के साथ सभी कागजी कार्रवाई पूरी की गयी.

नक्सलियों के शवों से निकलीं दो गोलियां


पोस्टमार्टम के दौरान शवों से निकलीं दो बुलेट्स को जब्त किया गया, जबकि आगे की जांच के लिए शव का बेसरा और डीएनए सुरक्षित रखा गया है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया एसडीएम बेरमो मनोज मछुआ, एक दंडाधिकारी और कई पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पूरी की गयी. इसके बाद शव को बोकारो जेनरल अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी से जीना मुहाल, हीट वेव का अलर्ट, कब से बरसेंगी राहत की बूंदें?

सभी मृतकों के परिजनों को भेजी गयी है सूचना


बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को सुरक्षित बीजीएच के मोर्चरी में रख दिया गया है. इसके साथ ही सभी मृतकों के परिजनों तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरे होने की जानकारी दी गयी है. सभी के परिजनों तक सूचना पहुंचा दी गयी है कि शव को ले जा सकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Dream 11: कभी दिल्ली में था कुक, 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने सोनू की कितनी बदली जिंदगी?

चिकित्सकों की टीम ने किया इनका पोस्टमार्टम

चास अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को एक करोड़ का इनामी नक्सली सीसीएम सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा (पिता स्व चरकु मुर्मू, धनबाद जिला के टुंडी थाना स्थित दलुबुढा गांव), तीन लाख (बिहार सरकार द्वारा घोषित) का इनामी अरविंद यादव उर्फ अविनाश (बिहार के जमुई जिले के सोना थाना स्थित भेलवा मोहनपुर गांव), 10 लाख का इनामी जेडसीएम सदस्य साहेबराम मांझी (पिता पांडु मांझी, गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना स्थित करन्दो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी गंगा राम उर्फ पवन लंगरा (पिता सीताराम मांझी, गिरिडीह जिला के खुखरा थाना स्थित खुखरा गांव), एसजेडसीएम की सक्रिय माओवादी तालो दी (नक्सली बिनोद की बहन और पिता सोनाराम हांसदा, गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना स्थित बंदखारो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश (बरियारपुर निवासी), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश मांझी उर्फ मोटा उर्फ डोरा (गिरिडीह जिला के पीरटांड थाना स्थित गारण्डो गांव), एसजेडसीएम की सक्रिय माओवादी रंजू मांझी उर्फ संथाली (पति पवन मांझी, गिरिडीह जिले के डुमरी थाना स्थित मंझलाडीह) का पोस्टमार्टम किया गया.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Spain Trip: विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित

मृत नक्सली अरविंद यादव का शव परिजनों को सौंपा गया


मृत नक्सली अरविंद यादव का भाई अजय यादव शव लेने मंगलवार की दोपहर बिहार के जमुई से झारखंड के बोकारो पहुंचे. वे मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से बचते रहे. शव लेने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. दौड़ भाग कर डीएनए मैच कराया. एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने शव देने को लेकर सभी औपचारिकता पूरी की. इसके बाद देर शाम को चास अनुमंडल स्थित मोर्चरी हाउस पहुंचे. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version