बोकारो, रेलवे सुरक्षा बल के बोकारो व रांची पोस्ट की ओर से ऑपरेशन नार्कोस के तहत कार्रवाई करते हुए मुरी से बीकेएससी जाने वाली 15027 (मौर्य एक्सप्रेस) के कोच नंबर बी आठ से 12.16 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. यह जानकारी मंगलवार को आरपीएफ बोकारो ओसी संतोष कुमार सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि सोमवार को आरपीएफ बोकारो के एएसआइ डीके द्विवेदी और ट्रेन नं 15027 की एस्कॉर्टिंग पार्टी एलएसआइ प्रियंका कुमारी, सीपीडीएस टीम बीकेएससी बलराम मीना को संदिग्ध हालत में दो बैग दिखे. यात्रियों से बैग के बारे में पूछे जाने पर कोई उसका दावेदार नहीं मिला. बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 20 हजार रुपये है. जब्त किये गये मादक पदार्थों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बोकारो जीआरपीएस को सौंप दिया गया. यह अभियान यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे के चल रहे मिशन में एक और सफलता है.
संबंधित खबर
और खबरें