Bokaro News: चास नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना से बनेंगे 1400 नये आवास

2.50 लाख की लागत से बनेगा आवास, 528 लाभुकों ने निगम में जमा किया आवेदन, सितंबर 2024 के पूर्व से चास नगर निगम क्षेत्र में रहने लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 23, 2025 11:28 PM
an image

संतोष कुमार, चास, चास नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1400 नये प्रधानमंत्री आवास का निर्माण होगा. प्रत्येक नये आवास निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये विभाग की ओर से स्वीकृति किया गया है. सितंबर 2024 के पूर्व से चास नगर निगम क्षेत्र में रहने लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जरूरतमंद लाभुकों आवास योजना का लाभ लेने के अपना जमीन होना अनिवार्य है. निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड से 528 नये लाभुकों ने आवास योजना के लिए निगम कार्यालय में आवेदन दिया है. निगम के संबंधित पदाधिकारियों ने कागजात जांच कर 332 लाभुकों का चयन कर विभाग में स्वीकृति के लिए भेज दिया है और अन्य लाभुकों के कागजात की जांच चल रही है.

कालापत्थर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन में होगा गृहप्रवेश

चास प्रखंड क्षेत्र के कालापत्थर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के तहत लाभुकों के लिए आवास बनना है, जिसमें 480 आवास का कंस्ट्रक्शन कार्य हो चुका है. साथ ही 160 आवास पूरी तरह पूर्ण हो गया है. 30 लाभुकों ने आवास के लिए पूरा पैसा जमा किया है. पूर्ण राशि जमा करने वाले लाभुकों को निगम प्रशासन गृह प्रवेश कराने की तैयारी कर रही है, लेकिन वर्तमान में सभी लाभुक का गृहप्रवेश कराना संभव नहीं है. लाभुकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा 12 बोरिंग करायी गयी थी, जिसमें से सिर्फ दो ही बोरिंग से पानी निकला. दो बोरिंग से 480 आवास के लोगों का प्यास बुझना मुश्किल है. इसलिए पेयजलापूर्ति योजना का पाइपलाइन आवास योजना तक बिछाया जायेगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने डीपीआर तैयार कर रही है. पेयजलापूर्ति का पानी पहुंचने के बाद ही सभी लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जायेगा. पूरे चास निगम क्षेत्र के वार्ड एक से 35 तक में 6558 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जाना है, जिसमें 5520 आवास पूर्ण हो चुका है. बाकी आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

समय से पहले पूरा किया जायेगा टारगेट

चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि जरूरतमंद लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने के सभी वार्ड में कैंप लगाया जायेगा. निगम क्षेत्र के पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता योजना का लाभ दिलाने में लोगों की मदद करें. निगम प्रशासन समय से पहले टारगेट को पूरा करने में लगा हुआ है. अभी तक 500 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version