Bokaro News : श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 450 विद्यार्थी सम्मानित
Bokaro News : जीजीपीएस चास में दो दिवसीय सम्मान समारोह-2024 का हुआ समापन, सर्वश्रेष्ठ मेधावी छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 8, 2025 11:40 PM
बोकारो, जीजीपीएस चास में आयोजित दो दिवसीय सम्मान समारोह-2024 गुरुवार को संपन्न हुआ. क्लास वन से 11वीं तक 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 450 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. उद्घाटन जीजीइएस के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, जसपाल सिंह, जगमोहन सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
सफलता का सम्मान विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का जगाता है भाव
मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र बादल सीआरपीएफ के 26वीं बटालियन के द्वितीय इंचार्ज ने कहा कि सफलता का सम्मान विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का भाव जगाता है, जिससे वह अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं. वहीं बुधवार को पहले दिन की मुख्य अतिथि डॉ अंजू परेरा ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि व सफलता अन्य बच्चों के लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है. डॉ परेरा ने वर्ग प्री-नर्सरी से द्वितीय वर्ग तक के बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया.
इन्होंने किया संबोधित
विद्यालय प्रबंधन समिति सचिव एसपी सिंह ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि से मन प्रसन्न होता है. बच्चे कहने में नहीं, बल्कि कुछ कर गुजरने में भी विश्वास रखते हैं. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह ने शिक्षा को मनुष्य के सर्वांगीण विकास की संपोषिका व जीवन की आधारभूत संरचना की मुख्य इकाई बताया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए सफलता का श्रेय छात्रों के लगन, मेहनत व दृढ़ संकल्प के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन को दिया. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ मेधावी छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, डीपीएस चास की प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी, आदर्श विद्या मंदिर चास के प्राचार्य रंजीत कुमार, एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच के निदेशक रामलखन यादव उर्फ लाल बाबू, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .