कसमार, कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत सचिवालय में मंगलवार को एसबीआइ की कसमार शाखा व झारखंड ग्रामीण बैंक की दांतू शाखा द्वारा जनधन खाता खुलवाने व बैंक बीमा को लेकर शिविर लगाया गया. झारखंड ग्रामीण बैंक दांतू की शाखा प्रबंधक रंजिता रजनी कुजूर ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है, जिसमें सभी के लिए बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है. इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में बचत खाता खोलने, रुपे डेबिट कार्ड प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त करने का अवसर मिलता है. वहीं जनधन खातों में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों को सीधे तौर पर जमा किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें