Bokaro News : बीएसएल के विस्तारीकरण के लिये चलेगा महा हस्ताक्षर अभियान

Bokaro News : संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा, सोशल मीडिया से जुटाया जायेगा जनसमर्थन, बीजीएच को भी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 7, 2025 10:48 PM
feature

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण योजना को शीघ्र शुरू कराने के लिए जिले में समाज के सभी वर्गों के बीच महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी कुमार अमित ने सोमवार को बोकारो सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर दी. श्री अमित ने बताया कि यह निर्णय बीएसएल के प्रस्तावित 2.5 मिलियन टन के विस्तारीकरण योजना के शुरू होने में हो रहे विलंब के कारण बोकारो के विकास के लिए विस्तारीकरण योजना के प्रति जनता का जनसमर्थन को दर्शाने के लिए लिया गया है.

बीएसएल का उत्पादन 10 मिलियन टन बोकारो वासियों का सपना

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व इस्पात मंत्री को पत्र लिखा, सकारात्मक परिणाम

10 हजार लोग प्रधानमंत्री को भेजेंगे पोस्टकार्ड

10 हजार लोगों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जायेगा. सोशल मीडिया पर भी मांग के समर्थन में अभियान चलाया जायेगा. अभियान में प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों का भी समर्थन लिया जायेगा. अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक कर योजना बनायी गयी. मौके पर संजय बैद्य, मनोज चौधरी, बिनोद कुमार, अरविंद सिंह, शशिभूषण, संदीप कुमार, हरिओम, दिलीप, जगदीश पांडेय, सुनील महतो, ललन सिंह, रामू भाई, अनिल सिंह, योगेंद्र कुमार, प्रकाश प्रमाणिक, अरविंद राय, ममता गोस्वामी, निवारण महतो, करण गोस्वामी, उत्तम महतो, राकेश राम, धनंजय चौबे, विनय किशोर, विक्की राय, रघुनाथ टुड्डु, कृष्णा कालिंदी, जितेंद्र कालिंदी, विनय आनंद सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version