Bokaro News : वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दुकानदार की मौत
Bokaro News : चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ चौक पर हुई सड़क दुर्घटना, अपनी दुकान जा रहे थे नकुल प्रसाद वर्णवाल.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 12:04 AM
चास, चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ चौक पर सोमवार की शाम को सड़क दुर्घटना में चास सीडी राय पथ निवासी 52 वर्षीय नकुल प्रसाद वर्णवाल की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि नकुल प्रसाद वर्णवाल स्कूटी से अपने लेडीज टेलर दुकान आ रहे थे. जोधीडीह मोड़ चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. चास थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंपा जायेगा.
अनियंत्रित वाहन फल दुकान में घुसा
वार्ता के बाद आत्मदाह कार्यक्रम स्थगित
बोकारो, पुनर्वास जमीन मामले को लेकर सोमवार को बोकारो के एक विस्थापित परिवार की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह किया जाना था. जहां उपायुक्त कार्यालय के पदाधिकारी से सकारात्मक वार्ता के बाद आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वार्ता में परिवार के सदस्यों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया और आश्वस्त किया गया कि आपको न्याय मिलेगा. साथ ही 17 जून को उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या को रखने की बात कही गयी. वार्ता में परिवार के पंचाटी अलकी देवी, संतोष महतो, सुमित कुमार, रानी देवी, बेबी देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .