बोकारो, रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से रविवार को रिमझिम सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. इसमें तीनों रोटरी क्लब के सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया. क्लब की प्रेसिडेंट मिनी स्टीफन कपूर ने बताया कि रिमझिम सावन कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, रचनात्मकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना भी था. क्लब के सदस्यों की ओर से पारंपरिक वेशभूषा में कपल्स की रंगारंग प्रस्तुति व सावन थीम पर आधारित संगीत, नृत्य, मजेदार गेम्स व क्विज आदि हुआ. सेक्रेटरी मोहित अग्रवाल ने बताया कि उद्देश्य था रोटरी की भावना को और मजबूत करें. संचालन साक्षी अग्रवाल व प्रज्ञा तिवारी ने किया. क्लब के प्रेस प्रवक्ता साजन कपूर ने बताया कि कार्यक्रम ने चास-बोकारो रोटरी परिवार में नई ऊर्जा व एकता का संचार किया. कार्यक्रम में शिव अग्रवाल, स्वाती जैन, अमिषा अनूप अग्रवाल, अलका सुभाष जैन, मोनिका अमित रस्तोगी, दिव्या पुनीत जोहर, कविता विकास जैन, राजश्री मनीष केजरीवाल, वंदना दिलीप गुप्ता, प्रज्ञा अजित तिवारी, नैन्सी तनवीर सिंह, विनीता मनोज कुमार, साक्षी मोहित अग्रवाल, रंजन गुप्ता, अमित जोहर व साजन कपूर ने आदि ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें