Bokaro News : प्रबंधन की टालमटोल नीति के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन : चौधरी

Bokaro News : जय झारखंड मजदूर समाज ने जनजागरण अभियान के पांचवें दिन ब्लास्ट फर्नेस के कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:54 PM
an image

बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज ने जनजागरण अभियान के पांचवें दिन सोमवार को ब्लास्ट फर्नेस के कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों के साथ बैठक की. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि इस्पातकर्मियों व ठेकाकर्मियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. जब तक प्रबंधन सभी मांगें नहीं मानती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.कहा कि 10 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस और बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजरी बनवाना प्रमुख मांगों में से दो था. जिसे प्रबंधन ने पूरा कर दिया. इसके लिए यूनियन प्रबंधन को धन्यवाद देता है. कहा कि अब 39 माह का एरियर, यूनियन चूनाव, संविदा में 75% स्थानीय को रोजगार, मेडिकल जांच में हो रहे अत्यधिक विलंब, रात्री पाली भत्ता, साइकिल भत्ता, केंटीन भत्ता जैसी मांगों पर प्रबंधन की टालमटोल की नीति के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रमा रवानी, लाल बाबू भारती, संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, जे रजवार, सीकेएस मुंडा, आशिक अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, बादल कोयरी, आई अहमद, एडब्लूए अंसारी, दिवाकर कुमार, आरके मिश्रा आदि मौजूद थे.

बोकारो युवा कांग्रेस ने मनाया उत्कृष्ट सेवा दिवस

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version