बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज ने जनजागरण अभियान के पांचवें दिन सोमवार को ब्लास्ट फर्नेस के कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों के साथ बैठक की. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि इस्पातकर्मियों व ठेकाकर्मियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. जब तक प्रबंधन सभी मांगें नहीं मानती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.कहा कि 10 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस और बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजरी बनवाना प्रमुख मांगों में से दो था. जिसे प्रबंधन ने पूरा कर दिया. इसके लिए यूनियन प्रबंधन को धन्यवाद देता है. कहा कि अब 39 माह का एरियर, यूनियन चूनाव, संविदा में 75% स्थानीय को रोजगार, मेडिकल जांच में हो रहे अत्यधिक विलंब, रात्री पाली भत्ता, साइकिल भत्ता, केंटीन भत्ता जैसी मांगों पर प्रबंधन की टालमटोल की नीति के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रमा रवानी, लाल बाबू भारती, संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, जे रजवार, सीकेएस मुंडा, आशिक अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, बादल कोयरी, आई अहमद, एडब्लूए अंसारी, दिवाकर कुमार, आरके मिश्रा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें