बोकारो, बोकारो किसान मजदूर संघ कार्यालय चास में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह किसान मजदूर संघ, बोकारो मजदूर समाज के संस्थापक अकलू राम महतो की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता अब्दुल रऊफ अंसारी व संचालन किशोरी कुम्हार ने की. सभी ने दिवंगत अकलू बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. एसएन सिंह ने कहा कि अकलू बाबू गरीबों की आवाज थे. रऊफ अंसारी ने कहा की अकलू राम महतो सभी जाति धर्म के लोगों को संगठित रखने का मजबूत हथियार थे. किशोरी कुम्हार ने कहा की नेताजी ने विस्थापित को आगे बढ़ाने के लिए अपना सर्वस्त्र जीवन न्योछावर कर दिया. राजेश महतो ने कहा कि अकलू बाबू के पद चिह्न पर चलकर बोकारो का सेवा करता रहूंगा. मौके पर अजय पाल, समीर बाउरी, संतोष कुमार, मदन गोपाल, फनी भूषण गोप, वीरेंद्र नाथ गोप, करण बाउरी, विनोद महतो, चंद्रमोहन रजवार, नित्यानंद महतो आदि मौजूद थे. इधर, कुशवाहा पंचायत परिषद के केंद्रीय कार्यालय सेक्टर नौ व विस्थापित स्टेडियम महुवार अकलू राम महतो स्मृति भवन में अकलू राम महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी. सभी ने अकलू बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि अकलू बाबू एक विचार थे, जिन्होंने बोकारो के सभी जाति धर्म के लोगों को एक सूत्र में बांधकर बोकारो के विकास में अग्रसर भूमिका निभायी. कहा कि अकलू बाबू ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, वंचित के लिए आवाज उठायी. मौके पर रामवल्लभ महतो, अजय कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, गंगाधर महतो, वंशीधर महतो, अगम महतो, भीम महतो, महावीर महतो, मनोज कुमार, अजय कुमार, अशोक कुमार महतो, राजकुमार महतो, देवीचंद महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें