बोकारो, प्रधान डाकघर सेक्टर दो के नोडल डिलीवरी सेंटर में इंटीग्रेटेड डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि धनबाद प्रमंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि अब ग्राहकों को एक ही केंद्र पर सभी तरह की डाक सुविधाएं दी जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि अभी तक नोडल डिलीवरी सेंटर से सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब ग्राहकों के हितों के लिए यहां पर केंद्र स्थापित किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि इन सेंटरों का उद्देश्य 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी डाकघरों को एक मुख्य केंद्र से जोड़ा गया है. इससे डाक अब कई केंद्रों से होकर नहीं गुजरेगी, बल्कि एक ही स्थान से सीधे ग्राहकों तक चिट्ठी पहुंचेगी. इससे समय की बचत होगी और डिलीवरी में सटीकता भी आयेगी. उन्होंने बताया कि डाकिया को डिलीवरी के लिए पेट्रोल खर्च दिया जायेगा. जितनी दूरी वह तय करेंगे, उसके हिसाब कर भुगतान किया जायेगा. पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि सेक्टर -03, सेक्टर-06, सेक्टर-04, सेक्टर-09, माराफारी कॉलोनी, चीरा चास, बीएस सिटी रेलवे स्टेशन व अन्य उप डाकघर को डिलीवरी सेंटर से जोड़ा गया है. उन सभी डाकघरों का पत्र अब डिलीवरी सेंटर बोकारो में 41 डाकिया पूरे बोकारो क्षेत्र में डाक वितरण का कार्य करेंगे. मौके पर व डाकपाल सतीश कुमार, पीआरआइ अमर मिश्रा, देवेंद्र कुमार, सूरज प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार, दशरथ सिंह, प्रदीप कुमार, गणेश हसदा, शिव किरण, अभिजीत समांथा, रेखा कुमारी, रागिनी कुमारी, पूजा कुमारी, राखी मरांडी, दीक्षा कुमारी, गौतम कुमार, शशि दास, रुपलाल, अशोक शर्मा, अनिल कुमार, तुषार महतो, प्रकाश मुर्मू, सौरभ, धीरज कुमार, राजीव रंजन, विष्णु कुमार, अनंत लाल शर्मा, अक्षय कुमार सिंह, सुलेखा आदि डाककर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें