Bokaro News : मजदूरों के हक के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहे अनिरुद्ध : रामाश्रय

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने संकल्प सभा के रूप में मनायी नेता अनिरुद्ध की आठवीं पुण्यतिथि.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 5, 2025 9:48 PM
an image

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक की ओर से मंगलवार को नेता अनिरुद्ध की आठवीं पुण्यतिथि यूनियन कार्यालय सेक्टर-03 में संकल्प सभा के रूप में मनायी गयी. अध्यक्षता आइडी प्रसाद ने की. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि अनिरुद्ध एक संघर्षशील मजदूरों के नेता थे व मजदूरों के हक और हुकूक के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहे. उन्होंने बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री एनजेसीएस सदस्य ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन के महामंत्री व एटक के राष्ट्रीय जनरल काउंसिल तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. श्री सिंह ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग, बोकारो स्टील प्लांट की हिफाजत और मजदूरों की मांगों पर लगातार संघर्ष करते रहे. खासकर ठेका मजदूरों को लड़ने और अपनी मांगों को हासिल करने के लिए संघर्ष का रास्ता दिखाया. मौके पर अबू नसर, ब्रजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा राम, गौरी कुमार, एमपी सिंह, आर दास, आरएस डे, एसके निषाद, एम बिंदानी, के तिर्की, प्राण सिंह, पप्पू वीरेंद्र, ओम प्रकाश, उदय प्रताप, डेविड, एसपी सिंह, एसके निषाद, नन्हे, भारत भूषण, मनोज सकी ईमाम, बिनोद कुमार, मोइन आलम, बाल्मिकी शर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version