Bokaro News : मानस का अयोध्या कांड प्रेम, त्याग व तपस्या की मिशाल : स्वामी अद्वैतानंद
Bokaro News : चिन्मय मिशन के तत्वावधान में चिन्मय विद्यालय बोकारो के तपोवन सभागार में छह दिवसीय ज्ञान यज्ञ शुरू, माहौल हुआ भक्तिमय.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 13, 2025 10:35 PM
बोकारो, त्याग से बड़ा कोई अमृत तत्व नहीं है. इसका सुंदर मूर्त रूप यदि कहीं देखना हो तो वह है श्री रामचरितमानस का अयोध्या कांड. इसमें भगवान श्रीराम पिता के वचन पालन के लिए राज का त्याग कर 14 वर्ष के कठिन वनवासी जीवन का व्रत लेते हैं. वन के कांटों भरे पथ पर विचरण करने के लिए अयोध्या का त्याग करते हैं. जनक नंदनी राजकुमारी सीता पतिव्रत्य धर्म की उच्च प्रतिष्ठा को स्थापित करती हुई राज-सुख का त्याग कर अपने पति की अनुगामिनी बनती है. यह बातें चिन्मय मिशन के वरीय आचार्य स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती ने कही. श्री सरस्वती चिन्मय विद्यालय बोकारो के तपोवन सभागार में गुरुवार की शाम चिन्मय मिशन बोकारो के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय ज्ञान-यज्ञ के पहले दिन कथा का वाचन कर रहे थे.
लोभ, मोह, ईष्या व कटुता भरे संसार में अयोध्या कांड का अनुशीलन आवश्यक
स्वामी अद्वैतानंद ने कहा कि लक्ष्मण जी अपने भाई व आराध्य की सेवा के लिए राजमहल का त्याग करते हैं. धर्मात्मा भरत धर्म की प्रतिष्ठा के लिए राजसिंहासन पर साक्षात धर्म-स्वरुप अपने बड़े भाई का अधिकार है, इस धर्म की प्रतिष्ठा के लिए सिंहासन का त्याग कर 14 वर्ष तक नंदीग्राम में तपस्वी जीवन जीते हैं. आज के लोभ, मोह, ईष्या, द्वेष व कटुता भरे संसार में त्याग, बलिदान, प्रेम, आदर्श भातृत्व प्रेम, मातृ-पितृ भक्ति व तपस्या का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए अयोध्या कांड का अनुशीलन अति आवश्यक है.
श्रीराम व श्रीकृष्ण के चरित्र हीं राष्ट्र की संस्कृति के आधार : बीके तिवारी
श्रीमद्भगवद्गीता के पुरुषोत्तम योग का पाठ, भजन व श्लोकों की प्रस्तुति दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .