बोकारो, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह समिति बोकारो की ओर से बुधवार को सेक्टर चार वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. अंग्रेजों को चुनौती देना कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था. जिसके साम्राज्य में सूरज कभी अस्त नहीं होता था. उस समय 80 वर्ष की उम्र में बाबू साहब ने अंग्रेजों को चुनौती दी. आज हम सभी लोग सुरक्षित हैं, तो बाबू कुंवर सिंह जैसे लोगों के कारण ही हैं. बाबू कुंवर सिंह कल भी हमारे लिए प्रेरणा थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. इससे पहले की शुरुआत जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को याद करते हुए उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और सभी ने एक स्वर में इस घटना की निंदा की. झारखंड प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने बाबू वीर कुंवर सिंह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का सबसे बड़ा नायक बताया.
संबंधित खबर
और खबरें