कसमार, कसमार प्रखंड में पंचायत सचिवों की मनमानी के चलते मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना भी टेढ़ी खीर साबित हो रही है. बुधवार को इस बात का खुलासा कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत सचिवालय में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर में हुआ. पोंडा पंचायत स्थित बीरगोड़ा निवासी गीता देवी नामक एक आदिवासी विधवा ने इस बाबत बीडीओ को लिखित शिकायत की. महिला ने पोंडा पंचायत की पंचायत सचिव अर्चना कुमारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में आनाकानी और परेशान करने तथा योजना के लाभ से वंचित करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें

