Bokaro News : बोकारो अधिवक्ता संघ चुनाव : विभिन्न पदों के लिए 69 उम्मीदवार मैदान में

Bokaro News : आज नामांकन फाॅर्म की स्क्रूटनी, कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी हो गयी है तेज.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 24, 2025 9:14 PM
an image

बोकारो, बोकारो अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी तेज हो गयी है. नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार तक सभी पदों के लिए 69 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. यह जानकारी चुनाव समिति के पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह चौधरी, राकेश कुमार राय, उमाकांत पाठक ने बोकारो बार परिसर में पत्रकारों को दी. पदाधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए छह अधिवक्ता में बासुदेव गोस्वामी, हरि प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिमेष कुमार चौधरी, राम सिंहासन राम व संदीप कुमार बंधोपाध्याय, उपाध्यक्ष पद के लिए सुदेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार, कृष्णकांत धर्मराज, सुनील प्रसाद व लालटू चरण महतो, जनरल सेक्रेटरी पद के लिए महेश चौधरी, दिनेश प्रसाद शर्मा, सुभाष चक्रवर्ती, ललन कुमार, अशोक कुमार व कुमार सुधांशु, कोषाध्यक्ष के लिए सोमनाथ शेखर, संजीत कुमार महतो, संजय कुमार मिश्रा, अशोक कुमार ठाकुर ने नामांकन किया है. ज्वाइंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) के लिए विकास तापड़िया, बिनोद कुमार सिंह, आफताब आलम, लालू कुमार, विश्वजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार झा, ज्वाइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी) के लिए रामाकांत महतो, अतुल कुमार, खुर्शीद आलम, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनंत कुमार पांडेय व प्रेम कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए राकेश कुमार झा, पंकज कुमार पांडेय व सचिन कुमार महतो ने नामांकन किया है. कार्यकारिणी सदस्य के लिए 32 अधिवक्ता चुनाव मैदान में खड़े हैं. 70 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिया था. उम्मीदवारों को आचार संहिता पालन करने को कहा गया है. 25 जुलाई को फार्म की स्क्रूटनी की जायेगी. 26 जुलाई को उम्मीदवारों के नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. 27 जुलाई को उम्मीदवारों के नाम की फाइनल सूची प्रकाशित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version