Bokaro News : बोकाराे ने किया याेग, दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प
Bokaro News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैंप 02 स्थित टाउन हॉल में हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन.
बोकारो, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को बोकारो जिले के लोगों ने योग किया, साथ ही योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य) था, जो कि वैश्विक अवधारणा को बढ़ावा देता है. टाउन हॉल, कैंप 02 में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन जिला आयुष समिति, जिला गंगा समिति व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
सभी योग करें, स्वस्थ रहें-खुश रहें : उपायुक्त
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि योग हमारी प्राचीन जीवन पद्धति है, जो शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास में सहायक है. वर्तमान समय में योग का महत्व और बढ़ गया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं ताकि स्वस्थ, सक्रिय और सकारात्मक समाज का निर्माण हो सके. सभी योग करें, स्वस्थ रहे – सब खुश रहे. डीसी ने कहा कि बोकारो में योग का प्रभाव-विस्तार हो, इसके लिए अधिक से अधिक योग प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हों.स्वस्थ जीवन व मानसिक शांति के लिए योग जरूरी : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि योग ना केवल शरीर को तंदुरुस्त रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है. उन्होंने आम नागरिकों से योग को दिनचर्या में शामिल करने का अपील की.प्रशिक्षकों ने कराया विविध आसनों का अभ्यास
प्रशिक्षक स्वप्न कुमार व मुन्नी शर्मा ने क्रमवार पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तानासन, हलासन, ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार सहित दर्जनों योगासन का अभ्यास कराया.प्रखंड, पंचायत समेत गांवों में भी हुआ योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी प्रखंड, पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, थान, आयुष ग्राम, अमृत सरोवर स्थल पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
ये हुए शामिल
अभ्यास शिविर में डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नमामि गंगे नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, डीपीएम दीपक कुमार, यूआइडी डीपीओ शैलेंद्र मिश्र, सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है