बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा एरिया के गोविंदपुर परियोजना में सोमवार की रात लगभग दो बजे एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. कर्मियों के साथ मारपीट की और कार्यालय व स्टोर का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख रुपये का सामान ले गये. परियोजना के गार्ड शिव कुमार महतो ने बताया कि प्रोजेक्ट कार्यालय के अंदर राधे महतो व ईदन मियां दो गार्ड डयूटी पर तैनात थे. अपराधी आये और कार्यालय के मेन गेट का ताला तोड़ने लगे. दोनों गार्डां ने सायरन बजाना शुरू कर दिया और बायोमेट्रिक रूम में जाकर अंदर से खुद को बंद कर लिया. लेकिन अपराधी घुस गये और दरवाजे के ऊपर लगे वेंटिलेटर से गार्ड को देसी कट्टा दिखा कर रूम खोलने को कहा. इसके बाद अपराधी इएंडएम के स्टोर और सर्वे कार्यालय का ताला तोड़ कर सामान ले गये. अपराधियों ने परियोजना कार्यालय में लगे मैनेजर सहित सभी कार्यालयों के बाहर लगे नाम की तख्तियां भी तोड़ दी और बत्ती घर के समीप बैठे चार कामगारों के साथ मारपीट की.
संबंधित खबर
और खबरें