Bokaro News : लगातार हो रही बारिश को लेकर बोकारो जिला प्रशासन सतर्क

Bokaro News : जल निकासी व्यवस्था की नियमित निगरानी व जलजमाव की स्थिति से त्वरित निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 7, 2025 10:27 PM
feature

बोकारो, जिले में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सक्रिय है. उपायुक्त अजय नाथ झा ने जलजमाव व उससे उत्पन्न संभावित समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. उपायुक्त ने चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, चास और बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था की नियमित निगरानी करें. किसी भी प्रकार की जलजमाव की स्थिति से त्वरित निपटने के लिए तैयार रहें.

शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई को प्राथमिकता दें

डीसी ने शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई को प्राथमिकता देने व पानी की निकासी में किसी भी प्रकार की रुकावट को तुरंत दूर करने को कहा है. वहीं, कमजोर व जलभराव वाले इलाकों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, रैन बसेरा-सामुदायिक भवन या स्कूल को अस्थायी राहत शिविर के रूप में तैयार रखने, बिजली-पेयजल-स्वास्थ्य तथा आपूर्ति विभाग के साथ समन्वय बनाकर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सेवा उपलब्ध कराने व कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version