Bokaro News: प्रंचड गर्मी की चपेट में बोकारो, पारा 46 डिग्री पार
Bokaro News: हर कोई धूप से बचने का कर रहा था प्रयास, सड़कों पर दिखे इक्का-दुक्का लोग, गर्मी से लोग घरों में ही रहने को विवश
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 25, 2025 11:28 PM
बोकारो, शहर इन दिनों प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. सूरज की तपिश ऐसी है कि सड़कें दोपहर में सुनसान नजर आ रही है जैसे मानो अघोषित कर्फ्यू हो. गर्मी से लोग घरों में ही रहने को विवश हैं. कुछ दिनों से शहर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को तो अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. वहीं, रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. ऐसे में जरूरी काम से लोग बाहर निकले, वे धूप व गर्मी से बचने के हर संभव प्रयास करते दिखे. युवतियां जहां छाते और चेहरे को कपड़ों से ढककर सड़क पर चल रही थी.
26 से बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 26 अप्रैल से बोकारो का मौसम बदल सकता है. उत्तरी बांग्लादेश और उत्तर पूर्वी असर के ऊपर निचले क्षाेभमंडलीय स्तरों में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण कायम है. वहीं एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में गुजर रही है. ऐसे में 26 से 28 अप्रैल के दौरान ओलावृष्टि, गर्जन, वज्रपात, आंधी के लिए चेतावनी जारी की गयी है.
गर्जन और तेज हवा के साथ हो सकता है वज्रपात
वहीं 27 अप्रैल को कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 28 अप्रैल के बाद मौसम साफ होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि से फसलों के बचाव अन्य जरूरी निर्देश भी जारी किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .