रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारो को प्रतिदिन औसतन 90 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है. रक्तदान से 48 यूनिट की पूर्ति ही हो पाती है. यह बोकारो के ब्लड डोनर की वजह से मिल पाता है. जरूरतमंदों के लिए ब्लड की व्यवस्था बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज छात्र मोबाइल ब्लड डोनर संघ सहित दर्जनों संस्थान कैंप लगा कर कर रहे हैं.
थैलेसीमिया पीड़ित 200 बच्चों का भविष्य चार ब्लड बैंकों पर
इन अस्पतालों में थैलेसीमिया पीड़ित इतने बच्चे सूचीबद्ध
रक्तदान से पहले चिकित्सक की लें सलाह
ब्लड बैंक रक्तदान की संख्या रक्त की खपत जरूरत यूनिट
बोकारो जनरल अस्पताल 17 से 18 प्रतिदिन 35 यूनिट प्रतिदिन 40 यूनिट प्रतिदिन, रेड क्राॅस सोसाइटी ब्लड बैंक 08 से 10 प्रतिदिन 08 यूनिट प्रतिदिन 10 से 12 यूनिट प्रतिदिन, केएम मेमोरियल ब्लड बैंक 08 से 10 प्रतिदिन 10 यूनिट प्रतिदिन 15 यूनिट प्रतिदिन, सदर अस्पताल ब्लड बैंक 08 से 10 प्रतिदिन 12 यूनिट प्रतिदिन 20 यूनिट प्रतिदिन.
रक्तदान से दिल की सेहत में आता है सुधार
रक्तदान करने से हिचकिचाएं नहीं. रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है. इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवनदान मिलता है. बावजूद इसके अधिकांश लोग ऐसे भी हैं, जो जागरूकता के अभाव में रक्तदान करने से हिचिकचाते हैं, लेकिन रक्तदान करने से ना सिर्फ किसी को जीवनदान दिया जा सकता है, बल्कि इससे रक्तदाता की सेहत को भी फायदे होते हैं. चिकित्सकों के अनुसार रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार आता है.
18 से 60 साल तक के स्वस्थ व्यक्ति कर सकते हैं रक्तदान
रक्तदान करने से वजन नियंत्रित होता है. इतना ही नहीं रक्तदाता के तन व मन दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 18 से 60 साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. इसके लिए जरूरी है कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ हो. साथ ही साथ सेहत के कुछ मानकों पर खरा उतरता हो. ज्यादातर लोग रक्तदान से होनेवाले फायदों से आज भी अंजान हैं. ऐसे में रक्तदान का अर्थ नहीं समझ पाते हैं कि रक्तदाता को फायदा मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है