Bokaro News : बोकारो पुलिस ने टुंडी से बरामद किया 13730 किलो चोरी का लोहा, तीन गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील कंपनी से चुराया गया था लोहा, कचरा गोदाम के बहाने चल रहा था चोरी का लोहा खपाने का कारोबार.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 30, 2025 11:36 PM
an image

बोकारो, धनबाद के दर्जनों कचरा गोदाम की आड़ में अवैध लोहा का कारोबार फल-फूल रहा है. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब बोकारो पुलिस ने सोमवार को टुंडी बाजार स्थित अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी की. यहां बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के सुंदरम स्टील कंपनी से चोरी हुआ लोहा बरामद किया गया. पुलिस ने यहां काशीनाथ रवानी उर्फ रोहित रवानी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना स्थित सोहनाद निवासी गोपाल भंडारी (32 वर्ष), पुरूलिया के कोटशिला थाना स्थित चितमू निवासी मुकेश गोराई (26 वर्ष) को जेल भेजा गया है.

28 जून को संचालक ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

बालीडीह थाना में 28 जून को बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के सुंदरम स्टील कंपनी के संचालक अनुराग सिंघानिया ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने कंपनी के कुछ स्टाफ पर स्पंज आयरन की चोरी कर बेचने का आरोप लगाया. बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने एक जांच टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया. कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल भंडारी व मुकेश रवानी को गिरफतार किया गया. उसकी निशानदेही पर टुंडी से 13730 किलोग्राम स्पंज आयरन पिलेट्स को बरामद किया गया. तीनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पुअनि वीरमनी कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, आरक्षी मरियानुस जोजो शामिल थे.

कांटामैन के सहयोग से होती थी चोरी

अभियुक्तों ने बताया कि नवंबर 2024 से कई बार कांटा करने के दौरान कांटा मैन के सहयोग से अधिक माल टक में लोड किया. वजन के दौरान वाहन का चक्का आगे कर कम वजन दिखाया जाता था. पुनः कंपनी से चोरी माल को टुंडी बाजार में उतार कर कबाड़ी दुकान में स्टॉक कर बेच दिया जाता था. अभियुक्त के पास से टेलर नंबर एनएल01एबी-4580 में 75 टन लोड स्पंज आयरन को 67 टन दिखाया गया था. टेलर नंबर जेएच09एएक्स-3629 में 81 टन लोड स्पंज आयरन को 72 टन दिखाया गया था. टुंडी बाजार स्थित काशीनाथ के कबाडी दुकान से जब्त किया गया 13730 किलोग्राम स्पंज आयरन पिलेटस व 20 हजार रुपया नकद, कांटा बाबू गोपाल भंडारी के किराये के मकान जैनामोड़ से जब्त 26 हजार 540 रुपये नकद, एक मोबाइल व जब्त कांटा स्लीप बरामद किया.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पुअनि वीरमनी कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, आरक्षी मरियानुस जोजो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version