Bokaro News : जय जगन्नाथ से गूंजा बोकारो, मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचे महाप्रभु
Bokaro News : जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार से निकली रथ यात्रा, भगवान की झलक व रथ खींचने की रही होड़, उत्कल सेवा समिति बोकारो की ओर से निकाली गयी रथ यात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 10:35 PM
बोकारो, जय जगन्नाथ, हरि बोल से स्टील सिटी बोकारो गूंज उठी. मौका था रथ यात्रा का. बोकारो में शुक्रवार को जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते गुजरते हुए भगवान जगन्नाथ सेक्टर वन स्थित मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचे. उमस भरी गरमी पर आस्था भारी पड़ी. रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ निकले थे.
ढोल-झाल मृदंग की धुन पर झूमे भक्त
बीएसएल के निदेशक ने किया छेरा पहरा
भगवान जगन्नाथ के रथ को स्पर्श कर उनका वंदन कर रहे थे भक्तजन
यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की होड़-सी मची थी. लोग भगवान के रथ को खींच कर अपने को कृतार्थ मान रहे थे. भक्तजन भगवान के रथ को स्पर्श कर उनका वंदन कर रहे थे. बच्चे, युवा, पुरुष, महिला, बुजुर्ग सभी भगवान की भक्ति में लीन थे. भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आतुर थे. कई लोग रथ यात्रा में शामिल होने के लिए रास्ते में रथ के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. मौसी बाड़ी में भगवान नौ दिनों तक विश्राम करेंगे. 10वें दिन बहुरा यात्रा के तहत घर वापसी करेगे. रथ यात्रा में भजन मंडली के सदस्य भी शामिल हुए.
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल व सीआइएसएफ के जवान थे तैनात
भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु आस्था के सागर में गोते लगा रहे थे. बोकारो स्टील प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के लिए पूरे रास्ते पर पानी का छिड़काव कराया. साथ हीं रथ के रास्ते में नीचे झुके तार को भी उठाने की व्यवस्था की गयी थी. रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के अलावा सीआइएसएफ के जवान लगाये गये थे.
मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचने पर हुआ भगवान का स्वागत
महिला समिति बोकारो सहित कई संगठनों ने की शरबत-पानी की व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .