Bokaro News : नीट में बोकारो के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Bokaro News : एआइआर 3106 के साथ बोकारो टॉपर बनीं चिन्मय विद्यालय की तनीषा, टीना सहाय सेकेंड व राजकुमार सोनी बनीं थर्ड टॉपर.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 14, 2025 11:30 PM
an image

बोकारो, मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2025 में बोकारो जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां उल्लेखनीय है कि चार मई को बोकारो जिले में आठ केंद्रों पर कुल 2804 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. नीट यूजी में बोकारो टॉप थ्री पर चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच का कब्जा रहा. एआइआर 3106 के साथ तनीषा बोकारो टॉपर बनी है. एआइआर 4095 के साथ टीना सहाय बोकारो की सेकेंड टॉपर बनी है. एआइआर 5775 के साथ राजकुमार सोनी बोकारो की थर्ड टॉपर बनी. स्कूल के 15 से अधिक स्टूडेंट्स का एआइआर 12000 के भीतर रहा. 99.45 परसेंटाइल से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों की संख्या सात से से अधिक है. स्कूल का नीट का रिजल्ट काफी बेहतर रहा.

डीपीएस बोकारो के 25 से अधिक विद्यार्थी हुए सफल

दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. सलिल सेतु प्रसाद ने सर्वाधिक 99.32 परसेंटाइल व कुल 545 अंकों के साथ सफलता दर्ज की. उसने जनरल कैटेगरी में 6170वीं रैंक हासिल की है. दूसरे स्थान पर रहे आर्यन कुमार ने 99.17 परसेंटाइल और कुल 539 अंकों के साथ सफलता दर्ज की. जनरल कैटेगरी में 7536वीं रैंक है. तीसरे स्थान पर 98.65 परसेंटाइल व जनरल कैटेगरी में 11679वीं रैंक के साथ छात्रा ऋषिमा तिवारी रही. उसे 523 अंक मिले. कुल 25 से अधिक ने सफलता दर्ज की है.

श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के चित्रांश काे एआइआर 6025

श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच के 11 विद्यार्थियों ने नीट 2025 में बेहतर प्रदर्शन किया है. 2025 बैच के चित्रांश कुमार का एआइआर 6025 रहा. इस तरह 2023 बैच के अभय कुमार का एआइआर 16858 रहा. इसी बैच के पीयूष कुमार का एआइआर 25034 रहा.

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

पेटरवार, लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार के छात्रों ने नीट 2025 में फिर से एक बार उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की. विद्यालय के छात्र राज कुमार सोनी ने ऑल इंडिया स्तर पर 5775 वां रैंक हासिल किया. राज कुमार सोनी ने लीला जानकी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रह कर 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी. वही सलिल सेतु प्रसाद ने 6170 वां रैंक हासिल किया है. दोनों विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय लीला जानकी पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version