Bokaro News : एक साथ शाम चार बजे सायरन के बाद हुई बमबाजी, फिर चला बचाव कार्य

Bokaro News : बोकारो जिले में बीएसएल प्लांट क्षेत्र (नगर प्रशासन भवन, सेक्टर चार), जोधाडीह मोड़ चास व आइइएल प्लांट क्षेत्र गोमिया में किया गया मॉक ड्रिल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 8, 2025 12:00 AM
feature

बोकारो, गृह मंत्रालय भारत सरकार क निर्देश पर उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी की निगरानी में बोकारो जिला के तीन स्थानों पर बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. बीएसएल प्लांट क्षेत्र (नगर प्रशासन भवन, सेक्टर चार), जोधाडीह मोड़ चास व आइइएल प्लांट क्षेत्र गोमिया में मॉक ड्रिल हुआ. शाम चार बजे एक साथ तीनों मॉक ड्रिल स्थल पर सायरन बजा. जिसके बाद उन इलाकों में जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करते हुए रास्तों को रोका गया. पूरा क्षेत्र पुलिस जवान, अधिकारी और ग्राउंड वर्कर से भरा दिखा. ड्रिल के दौरान लोगों को सतर्क करते हुए उन्हें खतरे के दौरान उससे बच निकलने की जानकारी माइकिंग के माध्यम से दी गयी. तीनों स्थल पर बमबाजी के बाद घटना की सूचना सैकड़ों नियंत्रण कक्ष एवं कंपोजिट कंट्रोल रूम को देने, वहां से राहत व बचाव कार्य को लेकर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं स्वयंसेवी सदस्य तुरंत पहुंचे. घायलों को तुरंत बनाये गये मेक शिफ्ट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल सुविधा तुरंत उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान भवन में आग लगने पर उससे निपटने का अभ्यास किया गया. इस दौरान वहां पानी की बौछार की गई और कार्यरत कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

दी गयीं कई जानकारियां

जोधाडीह मोड़ चास स्थित माॅक ड्रिल स्थान पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहें. उन्होंने हमले के हालात से निपटने और की जाने वाली तैयारियों से सभी को अवगत कराया. वह मॉक ड्रिल वाले अन्य स्थानों पर भी इंसिडेंट कमांडरों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रही व जरूरी दिशा-निर्देश दिया. बीएसएल प्लांट क्षेत्र नगर प्रशासन भवन सेक्टर चार स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा ने मोर्चा संभाला था. मॉक ड्रिल की गतिविधि एवं सूचनाओं को एक-दूसरे टीम के साथ साझा करने, जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दायित्व निष्पादन में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार भी जुटें रहें.

ये अधिकारी रहे मौजूद

माक ड्रिल में जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पियूष, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकार डाॅ सुमन गुप्ता, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ मनोज मणि, प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के एसपी वर्मा, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version