Bokaro News : मेधावी विद्यार्थी और उत्कृष्ट सेवा करनेवाले स्कूल कर्मी सम्मानित
Bokaro News : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल का 37वां स्थापना दिवस समारोह मना, बाेले मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी : अनुशासन, बुनियादी ढांचा व समग्र दृष्टिकोण प्रशंसनीय.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 10:23 PM
बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने शुक्रवार को अपना 37वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने स्कूल के अनुशासन, बुनियादी ढांचे व समग्र दृष्टिकोण की प्रशंसा की. इसके पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के बाद संयुक्त रूप से केक काट स्थापना दिवस की जश्न मनाया.
अनुशासन, मूल्यों और प्रबुद्ध नागरिकों की एक पीढ़ी बनाने की दृष्टि पर आधारित : शैलजा
शैक्षणिक उत्कृष्टता व नैतिक अखंडता के प्रति विद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता : पी राजगोपाल
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता व नैतिक अखंडता के प्रति विद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया. अकादमिक सम्मान खंड की शुरुआत पुरस्कार वितरण समारोह से हुई, इसमें उत्कृष्टता प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया. इनमें शीर्ष स्कोरर, आइबीआर क्वालीफायर व एनइइटी/जेइइ प्राप्तकर्ताओं से लेकर 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों जया कृष्णमूर्ति व प्रदीप महतो को सम्मानित किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर स्कूल कमेटी के उपाध्यक्ष शशिन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव इएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, निदेशक मंडल सदस्य सुरेश कुमार केए, अय्यप्पा सेवा संगम के संस्थापक सदस्य राजशेखरन भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .