बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के 11 महप्रबंधक (जीएम) को पदोन्नति देते हुए मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) बनाया गया है. इनमें से तीन अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए स्थानांतरण भी किया गया है.सीजीएम बने पदाधिकारियों में प्रदीप कुमार वर्मा-एचएसएम से एचआरसीएफ, चंद्रभूषण कुमार-जीओएम से माइंस मेंटेनेंस, राजेश कुमार झा- एचएसएम से सीआरएम तीन, नीता बा- एचआर एलएंडडी से एचआर एलएंडडी, संजय कुमार श्रीवास्तव- प्राजेक्ट बीएसएल से प्रोजेक्ट एएसपी दुर्गापुर, निर्मल कुमार सिंह फाइनेंस से फाइनेंस, कमलेश कुमार सिंह-सीआरएम तीन बीएसएल से डब्लूआरएम एंड बार मिल आइएसपी वर्णपुर, नवीन प्रकाश श्रीवास्तव-इसीएस बीएसएल से आरएमसी एलएंडआइ कोलकाता, पी वेणुगोपाल राव- एसएमएस वन से एसएमएस वन, दीप कुमार सक्सेना एसएमएस टू एंड सीसीएस से इसीएस, डॉ इंद्रनील चौधरी एम एंड एचएस से एम एंड एचएस शामिल है. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने अधिकारियों को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें