Bokaro News : 1983 करोड़ कैश कलेक्शन के साथ बीएसएल दूसरे पायदान पर
Bokaro News : सेल का जून का कैश कलेक्शन का आंकड़ा जारी, 3131 करोड़ के साथ भिलाई अव्वल व 1847 करोड़ के साथ राउरकेला तीसरे स्थान पर.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 1, 2025 11:13 PM
बोकारो, जून-2025 के सेल का कैश कलेक्शन का आंकड़ा जारी हो गया है. इसमें 1983 करोड़ कैश कलेक्शन के साथ बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सेल में दूसरे पायदान पर रहा. वहीं, 3131 करोड़ रुपये के साथ भिलाई अव्वल व 1847 करोड़ रुपये के साथ राउरकेला तीसरे स्थान पर रहा. इससे बीएसएल परिवार में हर्ष का माहौल है.
बीएसएल आये दिन उत्पादन के क्षेत्र में बना रहा है रिकाॅर्ड
बीएसएल आये दिन उत्पादन के क्षेत्र में रिकाॅर्ड बना रहा है. स्टील मेल्टिंग शॉप-न्यू (एसएमएस-न्यू) विभाग में जून में उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बना. एसएमएस-न्यू विभाग ने सिंगल टंडिश से रिकॉर्ड 34 हीट्स की कास्टिंग कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया था. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के मार्गदर्शन में रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं.
लगातार 252 हीट की निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस का सफल संचालन कर बना रिकॉर्ड
बैठक बुलाने की मांग
इधर, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल-बीएसएल में लगातार हो रहे शानदार कैश कलेक्शन व शानदार वित्तीय परिणामों के बाद भी प्रबंधन द्वारा कर्मियों की मांगों के लिए बैठक ना बुलाना प्रबंधन के अड़ियल रवैये को प्रदर्शित कर कर्मियों के आक्रोश में घी डालने जैसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .