बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में चार जनरल मैनेजर (जीएम), एक डीजीएम, सात एजीएम, चार सीनियर मैनेजर, एक डिप्टी मैनेजर व दो असिस्टेंट मैनेजरों सहित 19 अधिकारियों का विभागीय तबादला किया गया. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल के मानव संसाधन विभाग ने गुरुवार को जारी किया. जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट विभाग में दो डीजीएम समेत तीन अधिकारियों को भेजा गया है. जल प्रबंधन विभाग के जीएम यतेंद्र सिंह यादव और हैवी मेंटेनेंस (इलेक्ट्रिकल) विभाग के जीएम दिलीप कुमार को प्रोजेक्ट विभाग में भेजा गया है. इनके साथ तकनीकी सेल से स्नेहलता व प्रोजेक्ट्स विभाग में कार्यरत प्रेरणा कुमारी का भी स्थानांतरण किया गया है. ब्रजेश कुमार को पीपीसी से सीओ-सीसी (इलेक्ट्रिकल) भेजा गया है. इसके अलावा धर्मेंद्र सिंह कररिया को एचएसएम से सीआरएम व अन्य अधिकारियों को एसएमएस-1, सीआरएम, सीआइटी, इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलिकॉम, सामग्री प्रबंधन, तकनीकी सेल, ब्लास्ट फर्नेस आदि विभागों में स्थानांतरित किया गया. बीएसएल के एचआर विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी 24 जुलाई से प्रभावी रूप से नयी जिम्मेदारी में कार्यभार ग्रहण करेंगे. तबादले की चर्चा प्लांट के अंदर व बाहर देर शाम तक होती रही.
संबंधित खबर
और खबरें