Bokaro News : बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए जनसहभागिता को प्रोत्साहित कर रहा बीएसएल

Bokaro News : विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत परिधीय गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान, बीएसएल सीएसआर के अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य की मोबाइल मेडिकल यूनिट चला रही अभियान

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 29, 2025 10:24 PM
feature

बोकारो, विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल पर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बीएसएल की पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराना व विशेष रूप से नवजात शिशुओं व बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है.

विभिन्न गांवों में जागरूकता सत्र किये जा रहे हैं आयोजित

बीएसएल सीएसआर के अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य की मोबाइल मेडिकल यूनिट की ओर से यह अभियान मंगलवार तक बोकारो स्टील सिटी के परिधीय गांवों जैसे बैधमारा, वास्तेजी, पचौड़ा, शेरशाहडीह, परसाडीह, कनारी, बोधनाडीह, मोहलिडीह, कनफट्टा व बेलडीह में चलाया जा चुका है. बीएसएल की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के चिकित्सकों की ओर से विभिन्न गांवों में जाकर जागरूकता सत्र आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें प्रतिभागियों को टीकाकरण के प्रकार, उसकी आवश्यकता, बचपन में इसकी अनिवार्यता व संबंधित रोगों की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है.

अभियान में अब तक 350 से अधिक ग्रामीणों ने लिया भाग

मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ग्रामीणों को निकटतम सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध नि:शुल्क टीकाकरण सेवाओं की जानकारी भी दे रही है. अभियान के दौरान ग्रामीणों को इस बात के लिए प्रेरित जा रहा है, वे स्वयं टीकाकरण के प्रति सजग रहें. परिवार व समुदाय को भी इसके लिए जागरूक करें, जिससे एक स्वस्थ, सशक्त और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके. इस पहल के अंतर्गत अब तक 350 से अधिक ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है. यह स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थायी सुधार की पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version