Bokaro News : युद्धपोत ‘अजय’ में लगा है बीएसएल का डीएमआर-249 ग्रेड का स्पेशल स्टील

Bokaro News : भारतीय नौसेना के लिए पनडुब्बी रोधी युद्धपोत ‘अजय’ का जलावतरण, युद्धपोतों के लिए नियमित विशेष स्टील की आपूर्ति कर रहा बीएसएल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 24, 2025 9:37 PM
an image

सुनील तिवारी, बोकारो, भारतीय नौसेना लगातार अपनी ताकतों में इजाफा कर रही है. इसमें बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) का फौलादी स्टील भी शामिल है. कोलकाता स्थित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने 21 जुलाई को भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गयी आठ पनडुब्बी रोधी जलपोतों की शृंखला के अंतिम पोत ‘अजय’ का सफलतापूर्वक जलावतरण किया. इस बार भी युद्धपोत में बीएसएल का डीएमआर-249 ग्रेड का स्पेशल स्टील लगा है. ‘अजय’ समेत सभी आठ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत भारतीय नौसेना के लिए विशेष रूप से डिजाइन और निर्मित किये गये हैं. गर्व की बात है कि सभी में बीएसएल का फौलादी स्टील भी लगा है. इस लॉन्चिंग के साथ ही जीआरएसई द्वारा निर्मित आठ पनडुब्बी रोधी जलपोतों की यह शृंखला पूरी हो गयी है, जो भारतीय नौसेना की तटीय रक्षा क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करेगी. बीएसएल नियमित रूप से भारतीय नौसेना के पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति कर रहा है.

आइएनएस कवरत्ती में बीएसएल का 1000 टन डीएमआर प्लेट

आइएनएस कवरत्ती जैसे युद्धपोतों में बीएसएल का लगभग 1000 टन डीएमआर प्लेट लगा है, इसके अलावा, आइएनएस अरनाला जैसे अन्य स्वदेशी युद्धपोतों के लिए भी विशेष ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है. स्टील आपूर्ति भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता में एक महत्वपूर्ण योगदान है, खासकर जब से यह स्वदेशी रूप से निर्मित युद्धपोतों के लिए स्टील की आपूर्ति कर रहा है.

चार-चार जंगी जहाजों के निर्माण में 7200 टन बीएसएल से उत्पादित इस्पात

व्यावसायिक जहाज के लिए खास इस्पात का उत्पादन कर रहा बीएसएल

बीएसएल-सेल को मिला है नया बाजार : निदेशक प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version