सुनील तिवारी, बोकारो, भारतीय नौसेना लगातार अपनी ताकतों में इजाफा कर रही है. इसमें बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) का फौलादी स्टील भी शामिल है. कोलकाता स्थित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने 21 जुलाई को भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गयी आठ पनडुब्बी रोधी जलपोतों की शृंखला के अंतिम पोत ‘अजय’ का सफलतापूर्वक जलावतरण किया. इस बार भी युद्धपोत में बीएसएल का डीएमआर-249 ग्रेड का स्पेशल स्टील लगा है. ‘अजय’ समेत सभी आठ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत भारतीय नौसेना के लिए विशेष रूप से डिजाइन और निर्मित किये गये हैं. गर्व की बात है कि सभी में बीएसएल का फौलादी स्टील भी लगा है. इस लॉन्चिंग के साथ ही जीआरएसई द्वारा निर्मित आठ पनडुब्बी रोधी जलपोतों की यह शृंखला पूरी हो गयी है, जो भारतीय नौसेना की तटीय रक्षा क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करेगी. बीएसएल नियमित रूप से भारतीय नौसेना के पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें